
हरिद्वार
जन अधिकार पार्टी (ज) के प्रदेश सचिव अमजद इलाही जी ने सहसपुर क्षेत्र में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था और आम जनता को हो रही गंभीर परेशानियों को लेकर आज अधिशासी अभियंता को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सभा साहसपुर व आसपास के इलाकों में लंबे समय से अनियमित बिजली आपूर्ति, बार-बार कटौती, कमजोर वोल्टेज तथा रात के समय कई घंटों तक अंधेरा रहने जैसी स्थितियाँ बनी हुई हैं। इससे न सिर्फ़ घरेलू जीवन प्रभावित हो रहा है बल्कि छात्रों, व्यापारियों और किसानों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश सचिव अमजद इलाही जी ने कहा कि क्षेत्र की जनता महीनों से तकलीफ़ में है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया। पार्टी ने मांग की कि क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से विद्युत आपूर्ति को सुचारु किया जाए, दोषपूर्ण लाइनों व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जाए तथा लो-वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यता क्षेत्र पंचायत सदस्य अल्लाह रख्खा जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अली अहमद जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलशाद जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तालीम जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शाहरुख़ खान जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सलमान खान जी, आसिफ़ ख़ान जी, सोनू जी, शराफ़त जी, रोशिफ़ जी, फ़िरोज़ अहमद जी, नफ़ीस जी, शमीम जी, सुंदर थापा जी, नभ बंसल जी, मोइन ख़ान जी, पूर्व प्रधान तौक़ीर हसन जी, जब्बार अहमद जी, इमरान ठेकेदार जी, नूरजहाँ फुरकानी जी, आसिफ़ जी, शेबान अली जी, मोहसिन जी, रुस्तम अली जी, आधी जी, कुर्बान जी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
जन अधिकार पार्टी (ज) ने कहा कि यदि विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी मजबूरन उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने पर बाध्य होगी। जनता के अधिकारों और सुविधाओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा।




