Homeहरिद्वार

किसानों की फसल सब्सिडी के लाभ के साथ समय पर होगा गन्ना भुगतान: स्वामी यतीश्वरानंद।

हरिद्वार

रिपोर्ट नौशाद अली

ज्वालापुर गन्ना समिति की निर्विरोध निर्वाचित हुए समिति की चेयरमैन ममता देवी, वाइस चेयरमैन विशेष चौहान के साथ बोर्ड का शपथ ग्रहण हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने नवनियुक्त बोर्ड को गन्ना किसानों के हित में समय पर इंडेंट जारी कराने, गन्ना उठान, उर्वरक, कीटनाशक के साथ सब्सिडी का लाभ दिलाने को आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को लक्सर रोड पर वेलकम फार्म में ज्वालापुर गन्ना समिति बोर्ड का शपथ ग्रहण हुआ। चेयरमैन ममता चौहान और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रणधीर सैनी ने शपथ दिलाई। इसके बाद चेयरमैन ममता चौहान ने डायरेक्टरों को शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समय पर गन्ना भुगतान हुआ और फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है। किसानों को फसलें उगाने के लिए बीज, कीटनाशक, उपकरणों पर सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देकर मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

आज किसानों ने भाजपा के चेयरमैन बनाकर साबित कर दिया है कि किसान केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से खुश है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन के साथ समस्त बॉडी किसानों के हित में काम करेगी। गन्ना फसल का आकलन कराने के साथ समय पर तोल केंद्र और गन्ना पर्चियां जारी कराने का काम करेगी। उन्होंने सभी को बधाई दी। संचालन मास्टर धर्मेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर दर्जाधारी जयपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, उपाध्यक्ष अमित चौहान, बलवंत पंवार, सुशील राठी, धर्मेंद्र प्रधान, बालम सिंह नेगी, जगपाल सैनी, सत्यकुमार चौधरी, सुरेश चौहान,

डायरेक्टर दिनेश चौहान गुरबाज सिंह मनोज चौहान राजेंद्र सिंह शिवानी चौहान जयद्रथ जगबीर सिंह

मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान नाथीराम चौधरी श्रवण चौहान नरेंद्र सिंह रेनू चौधरी बृजमोहन पोखरियाल राकेश हरेंद्र चौधरी सचिन कश्यप बलवंत पवार तेजपाल चौहान धूम सिंह सुरेश चौहान संजू चौहान अजीत चौहान मांगेराम सैनी अंकित चौहान श्रवण चौहान विजयपाल चौहान नन्दलाल राणा सुंदर सैनी प्रदीप चौहान आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button