Homeहरिद्वार

रामपुर राय घटी में स्टोक के नाम पर किया जा रहा है अवैध रेत का खनन, शासन प्रशासन क्यों है मौन।

लक्सर

आरती सैनी

लक्सर तहसील क्षेत्र के रामपुर राय घटी में रेत के स्टोक पर रेत का अवैध खनन धादलले से चल रहा है,  जब कि अभी तक सरकार की ओर से ना तो कोई घाट चला है और ना ही कोई पट्टा , ना ही सरकार की तरफ से कोई मंजूरी मिली है दिन के उजालों में और रात के अंधेरे में रेत बड़े पैमाने पर निकाला जा रहा है रेत और स्टोक पर ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बेचा जा रहा है, जहां सरकार को लाखों का चूना लग रहा है कई स्टोक ऐसे हैं , जिनके पास में माल उठाने और खरीदने का कोई मात्रा नहीं है बस नील धरा गंगा से पनडुब्बी के द्वारा रेत को निकाला जा रहा है और सीधा स्टॉक पर बेचा जा रहा है।

अब सवाल यह है अगर नील धरा गंगा में कोई घटना घट गई फिर भी सरकार को पता लग सकेगा लेकिन क्षेत्रीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है यही वजह है कि बेवकूफ होकर दिन-रात खनन किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर ट्रक एवं डंपर बड़े पैमाने पर माल लेकर जा रहे हैं वही ट्रैक्टर ट्राली में भी रेत जा रहा है अगर इनसे पूछा जाए जब रेत का कोई भी पट्टा या घाट नहीं चल रहा है तो फिर माल कहां से आ रहा है यह कोई पूछने वाला नहीं है यही वजह है जो बे खोफ होकर दिन-रात खनन क्या जा रहा है आज हमने इसकी जानकारी खनन अधिकारी से की है तो उन्होंने बताया कि क्या वहां पर खनन चल रहा है हमने बताया कि सभी स्टॉक पर अवैध खनन चल रहा है और उसके फोटो भी हमने उनके व्हाट्सएप पर भेजे हैं तब उन्होंने कहा कि मैं दिखाता हूं अब राम जाने इन लोगों पर कार्रवाई होगी या नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा। ये खनन माफिया तो नींल धारा गंगा मैया का सीना चिरकर अवैध खनन दिन रात कर रहे जब कि हाई कोर्ट के आदेश अनुसार अवैध खनन सख्त मना है फिर भी यह खनन माफिया शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अवैध खनन कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button