
शिवालिक नगर, हरिद्वार।
वात्सल्य एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित Mom’s Pride Academy का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह आज श्री शिव मंदिर, शिवालिक नगर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया गया।

Mom’s Pride Academy – “शिक्षा के साथ संस्कार भी” की मूल भावना को मंच पर उतारते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने मंच पर रामलीला, भागवत सार, माता-पिता एवं बुजुर्गों का महत्व, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, स्कूल चले हम, तथा योगा जैसी सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों का अनोखा संगम दिखाई दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—रवि चौहान, संस्थापक – Mom’s Pride Academy एवं जिला सेवा प्रमुख, विहिप अनुराधा द्विवेदी, प्रधानाचार्य वकील शर्मा, नगर संचालक, रानीपुर, अशोक मेहता, पूर्व पार्षद , प्रदेश महामंत्री (युवा), हिंदू जागरण मंच डॉ. बबीता, योगाचार्य, मंजू नौटियाल, बलराम नौटियाल, एवं मंजू गुप्ता, सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ संस्कारों पर दिए जा रहे विशेष ध्यान की प्रशंसा की। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Mom’s Pride Academy द्वारा किया गया यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और संस्कारयुक्त शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।




