Homeहरिद्वार

बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 14 मोटर साईकिल/स्कूटी बरामद

वाहन चोरी गिरोहों के लिए एसएसपी हरिद्वार की दो टूक – चोरी छोड़ो या धर्मनगरी हरिद्वार

बहादराबाद हरिद्वार

वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं सक्रिय गैंगों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए विशेष टीमें गठित करने के सम्बन्ध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपराध गोष्ठी (क्राइम मिटिंग) में दिए गए निर्देश का असर लगातार दिख रहा है। इस दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा सिटी एवं देहात क्षेत्र से काफी संख्या में चोरी गए वाहनों को बरामद करते हुए संलिप्त चोरी गैंग का खुलासा किया गया है।

दिए गए टास्क को और अधिक सफल बनाने के क्रम में एक और सफलता हासिल करते हुए थाना बहादराबाद में गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित स्थानों को चिन्हित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपने अथक प्रयास से दिनांक 28.11.2023 को वर्धमान इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास खण्डहर में औचक दबिश देते हुए 02 शातिर चोरों विशाल धीमान व शाहआलम को दबोचा। पुलिस टीम ने मौके पर खंडहर में ही छिपा कर रखे गए चोरी के 16 दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया।

पूछताछ में जानकारी मिली की अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी का काम कर रहे पकड़े गए अभियुक्त अपने 02 अन्य साथियों के साथ खंडहर में इकट्ठा होकर चुराए गए वाहनों को ठिकाने लगाने लिए प्लान बना रहे थे लेकिन अचानक पुलिस की दबिश की आहट भांप दोनों अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

मौके से बरामद वाहनों की पड़ताल करने पर प्रकाश में आया की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो की चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 527/23 धारा 379 भादवि, मो0सा0 सुजुकी चोरी के संबंध में मु0अ0स0 523/23 धारा 379 भादवि, एक्टिवा रंग नीला की चोरी के सम्बन्ध मु0अ0स0 522/23 धारा 379 भादवि, स्पलेण्डर की चोरी के संबंध में मु0अ0स0 528/23 धारा 379 भादवि व स्पलैण्डर की चोरी के संबंध में मु0अ0स0 530/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

बरामद सभी वाहन कथित गैंग द्वारा अलग-अलग स्थान से चुराए गए थे। जिनके पार्ट्स निकाल कर अभियुक्त उन्हे कबाडियो को सस्ते में बेच देते थे। उक्त सभी अभियोग में धारा 411, 34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। फरार अभियुक्तों की तलाश व धरपकड जारी है। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button