Homeमुजफ्फरनगर

कंपनी बाग के बाहर बनेगा 265 मीटर लंबा नया वेंडिंग जोन, बनेंगी पक्की दुकानें।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता

मुजफ्फरनगर। शहर को नया स्वरूप देने की कवायद में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने कंपनी बाग क्षेत्र को लेकर नई योजना तैयार की है। पहले यहां कियोस्क लगाकर फूड हब विकसित करने का विचार था, लेकिन अब इस योजना को लगभग त्याग दिया गया है। एमडीए अब कंपनी बाग की बाउंड्री से सटे मेरठ रोड पर करीब 265 मीटर लंबे क्षेत्र में नया वेंडिंग जोन विकसित करेगा। यहां फल, सब्जी सहित अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की बिक्री के लिए व्यवस्थित बाजार तैयार होगा।करीब ढाई वर्ष पहले कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। तब इसे पहले चाट बाजार और बाद में फूड हब के रूप में विकसित करने की योजना बनी। एमडीए ने नौ कियोस्क स्थापित कराकर उनकी नीलामी भी कराई थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को कियोस्क प्रणाली पसंद नहीं आई।

उन्होंने पक्की दुकानें बनाने पर जोर दिया, जिसके बाद प्राधिकरण ने नई रूपरेखा पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया।एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि अब कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन को पक्की दुकानों के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। यह वेंडिंग जोन शहरवासियों के लिए एक नया व्यवस्थित बाजार साबित होगा, जिससे न सिर्फ यातायात दबाव कम होगा बल्कि व्यापारियों को भी बेहतर स्थान मिल सकेगा

Related Articles

Back to top button