
बरेली
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि सम्मेलन 25 दिसम्बर को बरेली के आई एम ए हॉल में आयोजित किया जाएगा इसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।
इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अश्विनी कमठान ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री इंद्र सेन श्रीवास्तव,प्रदेश के वन राज्य मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना, रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने सहमति दे दी है।

महासभा की मीटिंग में संगठन मंत्री अनूप सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता के लिए पूरे शहर में बैनर और प्रवेश द्वार बनाने का कार्य लगातार जारी है। सम्मेलन में समाज के कुछ प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
मीटिंग में सर्व श्री डॉक्टर सुबोध अस्थाना, सुनील सक्सेना मिलन, शैलेन्द्र सक्सेना शैलू, आशीष सक्सेना, सचिन कंचन, रविन्द्र सक्सेना रवि, शांतनु सक्सेना, आदित्य सक्सेना हनी, रवि सक्सेना, आशीष सिन्हा, सुंदरम सक्सेना गोलू,अमन सक्सेना,अमन सक्सेना, शक्ति मंगलम, रश्मि प्रधान, बबिता रेक्रीवाल, प्रीति कमठान आदि ने भाग लिया।




