क्राइमहरिद्वार

जेल से जमानत पर छूटा अपराधी वारदात करने की फिराक में था, पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार। 

आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास, कब्जे से बरामद किया एक अवैध तमंचा व कारतूस “पूर्व में चोरी के मामलो में पुलिस ने भेजा था जेल, पुनः घटना को अन्जाम देने के फिराक में था आरोपी”।

रानीपुर  हरिद्वार  01.11.2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31.10.2025 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत *कृपालनगर जाने वाले कच्चे रास्ते से अभियुक्त *संदीप शर्मा पुत्र मदन शर्मा स्थाई निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी रामेश्वर पार्षद के मकान पर किरायेदार गली नम्बर-02 टिबड़ी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष* को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस* की बरामदगी की गयी ।”

““गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह थाना रानीपुर व ज्वालापुर से चोरी मे जेल गया था जमानत पर छूटा हूं । यह तमंचा लेकर यहां सुनसान में आया था कि कोई आता जाता राहगीर मिलेगा तो उसको तमंचे से डरा के उससे कुछ पैसे आदि छीन सकूं ताकि नशा कर सकूं । मैंने यह तमंचा केवल अपने बचाव मे व लोगो को डराने के लिए अपने पास रखा था ।पुलिस ने आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 442/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।”

गिरफ्तार आरोपी

1- संदीप शर्मा पुत्र मदन शर्मा स्थाई निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी रामेश्वर पार्षद के मकान पर किरायेदार गली नम्बर-02 टिबड़ी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-22 वर्ष

बरामदगी-_ एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस

 

 

 

Related Articles

Back to top button