क्राइमहरिद्वार

ओवर रेटिंग के खिलाफ विरोध करने पर ग्राहक के साथ डंडों से मारपीट।

हरिद्वार संवाददाता,,,रणविजय कुमार

, खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चले की सलेमपुर तिराहा देसी शराब ठेके पर देसी शराब ठेके के कर्मचारियों द्वारा ओवर रेटिंग के खिलाफ विरोध करने पर ग्राहक के साथ आप देख सकते हैं की इस वीडियो में किस तरह से डंडे से वार किया जा रहा है और सेल्स मैन द्वारा की जा रही पिटाई सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है ।

 

वायरल विडिओ से यह साफ सन्देश जा रहा है की सेल्स मैन को कानून का थोड़ा सा भी भय नहीं है,, वैसे तो कई जगह पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई लेकिन फिर भी लाठी से लगातार पिटाई करने वाले के दिल में किसी तरह का कोई भी खौफ नहीं है,अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इस वायरल विडिओ को संज्ञान में लेकर दोषी सेल्स मैन पर कार्यवाही करता है,, या अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग वाली कहावत चरितार्थ होगी,,

Related Articles

Back to top button