लालकुऑ ( नन्दन राम आर्य )
लालकुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य को रवाना किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अजय भट्ट ने कहा कि उनका पहले से ही प्रयास था कि यहां से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाई जाए और इसके सप्ताह में फेरे बनाने बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या सहित अन्य क्षेत्रों के लिए हवाई जहाज चलाया जाए इस योजना पर भी वह काम कर रहे हैं। वही विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेतृत्व का आभार जताते हुए अजय भट्ट सहित प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी को धन्यवाद दिया है इधर पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और इससे राजस्व के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अबकी बार भाजपा 400 से अधिक सीटों पर विजयी होगी।




