क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 24 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का कुल 1152 पव्वे किये बरामद।

छिपाकर रखी गई देशी शराब की बड़ी खेप मतदान से पहले वोटरों को बांटने का था प्लान।

ज्वालापुर हरिद्वार

आगामी नगर निगम/नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

उक्त आदेश के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 20/01/2025 को मुखवीर खास की सूचना पर करन पाल को रेलवे प्लेटफार्म के आगे पूर्वी नाथ नगर के पीछे ज्वालापुर से 24 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का के साथ दबोचा। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 40/2025 धारा 60 आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण आरोपित-

करन पाल पुत्र राम शाह निवासी जगजीतपुर कनखल

बरामदगी-

1- देशी शराब माल्टा मार्का शराब- 24 पेटी (कुल 1152 पव्वे)

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button