
श्यामपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार,अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतो को लेकर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानो मे लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.11.2025 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एक डम्फर नं0-UP11BT9886 को ओवर लोड मिट्टी व जोखिम पूर्व तरीके से चलाने पर अन्तर्गत mv act में चालानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन/ ओवरलोड /खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरूद्ध निरन्तर कड़ी कार्यवाही व पूर्णतया रोक लगाये जाने के निर्देश जारी किये गये है ।




