
ज्वालापुर हरिद्वार 10/12/2025
दिनांक 10/12/2025 को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, कुन्दन सिंह राणा के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अकेले निवारत सिनियर सिटिजनों के घर पर (डोर टू डोर) जाकर कुशलता ली गयी तथा उनकी समस्या सुनकर निस्तारण का भरोसा दिया । डोर टू डोर कार्यक्रम के दौरान ज्वालापुर पुलिस द्वारा सिनियर सिटिजनों को साईबर अपराध व डिजिटल अरेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बताया कि किसी भी प्रकार की अनजान कॉल आने पर घबरायें नही सीधे पुलिस से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त सिनियर सिटिजनों को अपने – अपने निवासरत क्षेत्र में प्रचलित चेतक मोबाईल पर नियुक्त कर्म0गणों के मोबाईल नम्बरों व पुलिस कंट्रोल रुम तथा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के मोबाईल नम्बर से भी अवगत कराया गया । सिनियर सिटिजनों को यह भी बताया गया कि आपकी कोई भी निजी पारिवारिक, घरेलू हिंसा अथवा अपराध सम्बन्धी समस्या होने पर आप अपनी समस्या द्वारा फोन बता सकते है जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। ज्वालापुर पुलिस द्वारा सिनियर सिटिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया।





