लालकुआं।
रिपोर्टर मजहिर खान
ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर स्थानीय कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में जहां मुस्लिम समुदाय से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई, वहीं उक्त जुलूस शांतिपूर्ण निकालने की अपील की गई।
स्थानीय कोतवाली में ईद मिलादुन्नबी पर्व से पूर्व पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई इसमें मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि लालकुआं नगर में जगह-जगह सड़क जल निगम द्वारा सड़क खोदे जाने से आम लोगों का सड़कों पर निकलना दुभर हो गया है, साथ ही जिन रास्तों से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलता है, वहां सड़के खुली होने से लोगों के गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने अभिलंब सड़कों को भरने की मांग की, जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने जल निगम के कनिष्क अभियंता राहुल चौहान को गड्ढों को भरने को कहा।


इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद शफी, रोशन मस्जिद के सदर इमरान खान, 8 सितंबर को आयोजित जलसे के सदर जीशान सिद्दीकी, निसार अहमद, मौलाना अब्दुल हफीज, अकरम खान, हाजी अयूब अली, जामा मस्जिद के इमाम हसीन रजा खान, मोहम्मद अली अंसारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी इस्तकार अंसारी और सईद अहमद सहित भारी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते पुलिस के अधिकारी




