हरिद्वार ( राजेश वर्मा )
आज दिनाँक 14 जनवरी को सन्त मण्डल आश्रम भीमगौड़ा हरि द्वार में मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्मलीन आचार्य जगदीश मुनि जी महाराज पूर्व विधायक हरिद्वार की परम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए सन्त मण्डल आश्रम में समय समय पर तीज त्योहारों के अवसर पर हरिद्वार के सन्त समाज को वस्त्र दक्षिणा लंगर के कार्यक्रम चलते रहते हैं। इसी क्रम में मकरसंक्रांति पर्व पर खिचड़ी के आयोजन के साथ तिल गोंद के लड्डू का प्रसाद एवं दक्षिणा देकर संतो को आश्रम के पीठाधीश्वर राम मुनि जी महाराज ने गर्म वस्त्र भेंट किये।
इस अवसर पर स्वामी सोहम प्रकाश, आश्रम के प्रबंधक सत्यवान, सेवादार ललित , बलकेश, बिलोचन, जोगेंद्र इत्यादि सहित दर्जनों भक्तगण उपस्थित रहे।




