लक्सर हरिद्वार
आरती सैनी
सरकार द्वारा खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई हुई है,ओर मानसून सत्र आपदा सत्र के चलते चलते खनन को लेकर सरकार पूर्ण रूप से अलर्ट है । सरकार के कड़े निर्देश हैं कि खन्न किसी सूरत में नहीं होना चाहिए लेकिन खनन माफिया इन सब की परवाह न करते हुये अभी भी खनन करने से नहीं रूक रहे हैं। यह एक नजारा सोपरी गांव के समीप बांध के पास देखने को मिला, खनन से भरे ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट ने ग्रामीणों के होश उड़ा दिए, ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट सुन कुछ ग्रामीण इकट्ठे होकर खनन माफिया को पकड़ने की नीयत से गंगा नदी के पास पहुंचे, तो खनन माफिया वहां से भाग निकले जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी लक्सर को की।

, ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक खनन माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई, ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी लक्सर को दिया था, जिस पर उप जिलाधिकारी ने आदेश कर लक्सर कोतवाली को दे दिया गया था। कोतवाल ने चौकी प्रभारी भीकमपुर को कार्रवाई करने काआदेश किया था, लेकिन अभी तक पुलिस ने खनन माफिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर खनन माफिया इसी तरह खनन करते रहे तो गंगा नदी उफान पर बह रही है। कभी भी गंगा नदी का बांध टूट सकता है किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कल तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलेंगे।




