Homeहरिद्वार

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कबड्डी खिलाड़ी ने स्वामी यतीश्वरानंद ने लिया आशीर्वाद।

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल ने आठ साल की आयु से शुरू कर दिया खेलना, टीमों को जितवाए कई पदक।

हरिद्वार

कबड्डी की भारतीय टीम के हिस्सा रह चुके अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल ने हरिद्वार पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लिया।

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल सोनीपत जिले के कथूरा गांव निवासी है। वे हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुंचने पर वे वेद मंदिर आश्रम पहुंचे। जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लेने पहुंचे। स्वामी यतीश्वरानंद ने उनसे कुशलक्षेम पूछते हुए उनके द्वारा जीते गए मेडल आदि के बारे में जानकारी ली। संदीप नरवाल ने बताया कि उसने आठ साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। उनकी टीम ने विभिन्न खेलों में शामिल होकर चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं। उन्हें राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार के साथ भीम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वे राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हरियाणा की ओरे से खेलते हैं। उनके पिता जगदीश नरवाल भी कबड्डी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं। संदीप नरवाल ने बताया कि फिलहाल वे प्रेक्टिस करने के साथ बच्चों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। आश्रम में स्वागत करने वालों में हरेंद्र चौधरी, श्याम सुंदर चौहान, अंकित चौधरी, अंकित चौहान, शुभम सैनी, सतविंद्र सिंह, अमित सैनी, प्रदीप चौहान, श्रवण चौहान, शुभम चौधरी आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button