Homeपौड़ी गढ़वाल

पौड़ी पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा,सड़क सुरक्षा एवं नशा के दुष्प्रभावों के प्रति आम नागरिकों को लगातार किया जा रहा जागरूक।

स्कूली छात्राओं से मिलकर उन्हें सुरक्षित रहने व पुलिस सहायता का दिलाया जा रहा भरोसा।

पौड़ी

वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 17.04.2025 को थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा बेदीखाल बाजार में स्थानीय लोगों व टैक्सी चालकों को बढ़ते साइबर आपराधों से बचाव, डिजिटल अरेस्ट, नशे के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों, यातायात नियमों का पालन करने,सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन बनने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति अनुशासित रहने हेतु यातायात नियमों का पालन करने की अपील करने के साथ ही इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

साथ ही कोतवाली पौड़ी पुलिस की पिंक यूनिट टीम द्वारा स्कूलों की छुट्टी होने के दौरान छात्राओं में सुरक्षा की भावना को बढाते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही उन्हें किसी के द्वारा परेशान करने,उनका पीछा करने या अभद्र टिप्पणी करने के सम्बन्ध में जानकारी लेकर इस प्रकार की शिकायतों को तुरंत पुलिस के पास करने हेतु प्रेरित किया गया। किसी भी समय पुलिस सहायता हेतु डायल-112,साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी ।

Related Articles

Back to top button