
सिडकुल हरिद्वार
दिनांक 12/11/2025 को वादिनी निवासी सिडकुल जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर आरोपी अभिषेक सैनी के विरुद्ध वादिनी की नाबालिक पुत्री का रास्ता रोककर अपहरण कर दुष्कर्म करने व लगातार पीछा करते हुए छेड़खानी करने तथा शिकायत करने पर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

मुकदमा उपरोक्त के आरोपी अभिषेक सैनी पुत्र सुनील सैनी निवासी कोट सराय थाना नागल सोटी बिजनौर उत्तर प्रदेश को दिनांक 13/11/2025 को पकडा गया।
नाम व पता आरोपी
अभिषेक सैनी पुत्र सुनील सैनी निवासी कोट सराय थाना नागल सोटी बिजनौर उत्तर प्रदेश।




