भगवानपुर 12/09/24
दिनांक 11/9/24 को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक पिकअप वाहन गाडी में 02 गाय को ग्राम नवादा में गौकशी करने के लिये ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बतायेनुसार सूचना पर ग्राम हल्लू माजरा पहुंचे।
तो पुलिस टीम ने देखा की पिकअप में एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा है और एक बगल की सीट मे बैठा है एवं खिड़की खुली है जैसे ही पुलिस टीम पिकअप गाड़ी की तरफ बड़े तो बगल की सीट वाला पुलिस टीम को देखकर भाग गया तथा ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया।
जिसका नाम पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम विनय कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया पिकअप गाड़ी को चैक किया गया तो वाहन में पीछे 02 गो वशींय पशु बधें पड़े है तथा डरे सहमें और भूखे प्रतीत हो रहे है।
बरामद दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी ) के सुपुर्द किया गयाl

उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1-विनय कुमार पुत्र शुशील कुमार निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।




