Homeहरिद्वार

पुलिस ने बिछड़े हुए मासूम को परिजनों से मिलवाया।

भावुक परिजनों ने जताया हरिद्वार पुलिस का आभार।  

कलियर हरिद्वार

आज दिनांक 21.12.2023 को एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष जो अपना नाम अब्दुल व अपने पिताजी के नाम के अलावा कुछ नहीं बता रहा था दरगाह क्षेत्र में अकेला रोता हुआ घूम रहा था। बच्चे को पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से थान कलियर लाया गया और परिजनों के बारे में जानकारी करने के लिए गठित टीम द्वारा कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया और जगह-जगह पर खोए हुए बच्चे की फोटो दिखाकर परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया।

किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप बच्चे के पिताजी शहजाद निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश अपने परिवार जनों के साथ में थाने पर आए और पहचान कर बताया कि यह इनका लड़का अब्दुल है जो दरगाह क्षेत्र में इनसे बिछुड़ गया था। काफी देर से परिजन बच्चे को जगह-जगह पर ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। बच्चों को से कुशल पाकर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button