क्राइमहरिद्वार

शराब पीकर वाहन चलाने व हुडदंग मचाने वालो के 4 आरोपी के विरुद्ध की गयी कार्यवाई।

रुड़की

दिनांक 24 2 2024 को 1-विनोद पुत्र दयानंद 2- मोहित पुत्र धर्मपाल 3-कृष्ण पुत्र धर्मपाल 4-योगेश पुत्र अजीत सिंह से थार गाड़ी HR 36 AA 9584 सें घूमने के लिए हरिद्वार जा रहे थे जिनके द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना व शराब पीकर हुडदंग मचाने के जुर्म मैं मंगलौर रोड दिल्ली हाईवे पकडा गया।

वाहन चलाने वाले विनोद पुत्र दयानंद को अंतर्गत धारा 185 एमबी एक्ट कार्यवाई कर वाहन सीज की गई व इसके साथी मोहित पुत्र धर्मपाल, कृष्ण पुत्र धर्मपाल, योगेश पुत्र अजीत सिंह के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कार्यवाही की गयी।

नाम पता आरोपी

1-विनोद पुत्र दयानंद

2-मोहित पुत्र धर्मपाल

3-कृष्ण पुत्र धर्मपाल

4-योगेश पुत्र अजीत सिंह निवासी गण भादनेकीं थाना मानेसर जिला गुड़गांव हरियाणा।

पुलिस टीम

१-उप निरी०अकरम अहमद

२-हेड कांस्टे०जितेंद्र

2- पीआरडी सोनू

Related Articles

Back to top button