वादी श्याम सुंदर विरमानी निवासी प्रो0 मैसर्स श्याम सुंदर विरमानी एण्ड जटवाड़ा पुल ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा कोतवाली ज्वालापुर तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 27/10/ 2023 को दुकान के गले से 2111000/- चोरी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का तत्काल अनावरण के लिए पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर कड़ी सुरागरस्सी पतारसी कर/मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया सन्दिध व्यक्तियों से पूछताछ कर उक्त के क्रम में 01अभियुक्त रईस अहमद उर्फ शोएब पुत्र अमर दराज को बहादराबाद की ओर जाने वाली नहर पटरी ₹25570/- के साथ धर दबोचा।




