Homeहरिद्वार

लक्सर के राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की गन्ना पिराई सीजन मशीन का हुआ शुभारंभ ।

लक्सर  हरिद्वार

क्रांतिबुलेटिन आरती सैनी

लक्सर के राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल की गन्ना पिराई सीजन मशीन का कियाआज शुभारंभ ,जिसके मुख्य अतिथि रहे खानपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक उमेश कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार व विधानसभा खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वर्तमान विधायक उमेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन एवं गन्ना मंत्री श्यामवीर सैनी जी राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल प्रबंधक एस पी सिंह जी ने भी हवन पूजा अर्चना कर किसान के बैलों के साथ-साथ गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की भी आरती उतार कर किसान का सम्मान बढ़ाया और तोल कांटे पर रीबन काटकर नारियल तोड़कर वह पिराई सीजन मशीन में गन्ना

डालकर धूमधाम से क्या शुभ आरंभ

विधानसभा खानपुर के वर्तमान विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा जी ने कहा कि वह गन्ना किसानों की हर पीड़ा हर दर्द को समझते हैं और किसानों के लिए 24 घंटे तक पर हैं खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा जी ने यह भी कहा कि यूपी में गन्ने का भाव ₹400 कुंटल का अलाउंस हुआ है तो यहां उत्तराखंड में 410 रुपए कुंतल भाव होना चाहिए

Related Articles

Back to top button