क्राइमनैनीताल

युवक ने लड़की से लाइव वीडियो कॉल में बात करते हुए लगाई फांसी,मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।  

बाजपुर

रिपोर्टर मजहिर खान

– बाजपुर में युवक ने फंदा लगाकर दे दी जान। युवक ने अज्ञात कारणों के चलते युवती से वीडियो कॉलिंग करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी ।पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। घटना की लाइव वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। फिलहाल किसी पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की है। जानकारी के अनुसार बाजपुर निवासी 20 वर्षीय शाहनवाज पुत्र भोला ने मध्य रात्रि कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर दोराहा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है युवक ने किसी लड़की से लाइव वीडियो कॉल में बात करते हुए फांसी लगाई है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आ रहा है, लेकिन मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा। मृतक हैदराबाद में सैलून का काम करता था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button