क्राइमहरिद्वार

कालनेमी हरिद्वार पुलिस के एक्शन के तहत 04 बहुरुपिया चढ़े हत्थे,।

लक्सर

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये गए ऑपरेशन कालनेमी को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशित क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने ०४ संदिग्ध दबोचे।

आज दिनांक 17-9-2025 को थाना क्षेत्र में साधु का भेष धारण कर आने जाने वाले व्यक्तियों को रोकते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे 04 व्यक्तियों जिनमे से 03 उत्तर प्रदेश व 1 झबरेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी के तहत नियनुसार कार्रवाई की गई।

 

*नाम पता आरोपित-*

1-चुन्नू उर्फ भैरवनाथ पुत्र अमर सिंह निवासी नई मण्डी झबरेडा थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार

2-राजपाल पुत्र सुक्का सिंह निवासी मुकरन्दरपुर पोस्ट नवादा लुल्ला का झालू बिजनौर उ0प्र0

3-रमेश दास पुत्र राजवीर दास निवासी दुर्गानगर भुपतवाला हरिद्वार

4-किशन पुत्र ठाकूरदास निवासी रानीपुर थाना महू जिला झांसी उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button