लक्सर हरिद्वार
क्रांति बुलेटिन आरती सैनी
कलयुग में भी धर्म को मानने वाले मर्यादा बचाए रखने वालों की कमी नहीं यह सिद्ध कर दिया बाबा लंकेश्वर बाबा जी ने तीसरी श्रद्धांजलि पैदल यात्रा दिनांक 6.10.2025 को प्रातः 10:00 बजे ग्राम भट्टीपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड से आरंभ होकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महा परि निर्वाण दिवस पर चैत्य भूमि दादर मुंबई पहुंच रही है।

टीम लंकेश्वर बाबा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मूल संस्कृति चेतन मिशन ट्रस्ट ने क्या कहा सुनिए पूरी खबर लंकेश्वर बाबा जी ने कहा भारतीय मूल संस्कृति चेतना मिशन ट्रस्ट डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी सम्मान में तीसरी बार पैदल श्रद्धांजलि यात्रा निकल जाएगी । ग्राम भटृटीपुर से मुजफ्फरनगर दिल्ली मेरठ गुजरात राजस्थान से होते हुए 2 महीने के पदयात्रा करते हुए दादर मुंबई पहुंचेगी वह बाबा साहब जिन्होंने संविधान लिखा वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिन्होंने नारी शक्ति को आजादी दिलाने के लिए जिन्होंने हर आम इंसान को उसका हक उसका सम्मान दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया।
उन्हें आज की जनरेशन क्यों बुलाती जा रही है जिन्होंने राजा महाराजा भेदभाव की गुलामी से हमें वोट डालने का अधिकार दिलाया और आम इंसान को और समस्त नारी शक्ति को सम्मान दिलाते हुए जीवन समाप्त कर दिया उनकी याद में यह तीसरी पैदल श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ।




