लक्सर हरिद्वार
क्रांति बुलेटिन आरती सैनी
लक्सर खाद्य सुरक्षा की संयुक्त टीम ने की छापेमारी भारे सैंपल। लक्सर खाद्य सुरक्षा की टीम D G पुक्ट लैब देहरादून से वीरेंद्र सिंह बिष्ट, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के महिमानंद जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन द्वारा लक्सर में मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी कर सैंपल लिए गए कुछ सैंपल लैब में मौके पर ही चेक किए गए।
वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिन मिठाइयों की गुणवत्ता सही नहीं पाई जाएगी उनके विरुद्ध सख्त कार्य की जाएगी। हम जनता की सुरक्षा के लिए समय-समय पर हर क्षेत्र में छापेमारी करते रहते हैं महिमा नंद जोशी ने बताया कि जब से हमें यह एफसीआई ने लैब दी है हम हर शहरों में जाकर हर काशबो में जाकर खाद्य पदार्थों की जांच करते रहते हैं। हमें खाद्य पदार्थों में अभी तक 10 से 15% ही मिलावट मिली है। हमारे द्वारा जांच होती रहती है हम सभी तरह के सैंपल लेते हैं चाहे वह मावे का हो चाहे दूध का हो किसी भी तरह की खाद्य सामग्री का हो कमी मिलने पर हम उनके विरोध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के भेजा जाता है।




