
देहरादून
देहरादून के बनियावाला क्षेत्र में लंबे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद अब फिर से गर्मा गया है। टी-स्टेट के पास स्थित भूमि पर एक दुकान को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह जमीन निशा देवी के नाम पर दर्ज है, जिसे उन्होंने अपने जवाई विपिन को दुकान निर्माण के लिए दी थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

मामला बढ़ने पर यह कोर्ट तक पहुंच गया, जहां भूमि पर स्टे लग गया। इसी बीच विपिन स्टे हटवाने के आदेश लेकर पहुंचा, जिसमें सिर्फ दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन आरोप है कि विपिन ने इसके बाद दबंगई दिखानी शुरू कर दी और अपने साथियों के साथ मौके पर पड़े मलबे को हटाने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं, आरोप है कि वह कुछ लोगों को साथ लेकर जेसीबी के जरिए जबरन मलबा हटाने का प्रयास कर रहा है, जिससे पीड़ित पक्ष में भय व्याप्त है।
वहीं पूरा मामला थाना बसंत विहार क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ पुलिस की मौजूदगी भी देखी गई है। हालांकि विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है और दोनों पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी पर अड़े हुए हैं।




