
लालकुआ
रिपोर्टर -मजहिर खान
बीती देर रात लालकुआं शहर में एक महिला से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।
बताते चले कि गुरुवार देर रात करीब 11 बजे लालकुआं में एक नवविवाहिता अपनी भांजी के साथ बाजार से घर लौट रही थी। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में हनुमान मंदिर के पास किच्छा की ओर से आती स्कॉर्पियो संख्या यूके06 एडी-0011में बैठे तीन युवकों ने गाड़ी रोककर महिला से छेड़छाड़ की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के स्वजनों ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई लगाते हुए स्कॉर्पियो में तोड़ फोड़ कर दी।

वही सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम अनिल कुमार आर्या, चंदन आर्या और विनोद आर्य निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं बताया है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़ के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि तीनों मनचलों को लालकुआं कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




