Blog
गागलहेडी कस्बे में घंटों लगे जाम से यातायात बाधित।
गागलहेड़ी सहारनपुर ( मनोज कुमार)
गागलहेडी।हिंडन नदी पुल पर गन्नो से लबालब भरी ट्रेक्टर ट्रॉली खराब होने से घंटों लगे जाम से यातायात बाधित रहा।यातायात सुचारू करने में स्थानीय पुलिस सड़क पर जाम खुलवाने में लगी रही।
दोपहर बाद पुल पर खराब हुई गन्ने की ट्रॉली के कारण सड़क के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई यहा तक की पेदल चलने वाले लोगो का निकलना भी मुश्किल हो गया।घंटों के इंतेजार के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा,हालांकि कोई एंबुलेंस जाम में फंसी नहीं दिखी।
वहीं स्थानीय पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिये वन साईड वाहनों को निकलवाना शुरू किया और ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।



