क्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी किये गये पिकअप वाहन को 12 घण्टे मे किया बरामद।

बहादराबाद – 29.07.24

दिनांक 28.07.24 को वादी श्री राजकुमार पुत्र कालुराम नि0 मण्डी कालानवली सिरसा हरियाणा द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गयी कि में अपने साथियों के साथ कांवड लेने हरिद्वार आया था, वापसी के समय वाहन पिकअप नं0- HR 66 7428 को महिन्द्रा शोरुम के निकट टोल प्लॉजा के पास खडा कर सामान उतार रहे था कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन मे बैठकर वाहन को चोरी कर रुडकी की तरफ भाग गया।

पुलिस टीम द्वारा मय कर्म0गणों व वादी मुकदमा के साथ मिलकर के साथ मिलकर वाहन की तलाश करते कोर कालेज से पहले एक खण्डर ईमारत के पास कावडियों के वाहन खडे थे जहां चैक किया गया तो वादी मुकदमा द्वारा अपना वाहन पिकअप पहचान लिया जिसे चैक किया गया तो उसमे ड्राईवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था।

जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र नराताराम नि0 जलौबी तहसील बराडा जिला अम्बाला हरियाणा बताया जिससे वाहन के बारे पूछा गया तो माफी मांगते हुये बताने लगा की मैने उक्त वाहन को कल नशे की हालत मे चोरी कर लाया है आरोपी को वाहन पिकप सहित धर दबोचा।

नाम पता आरोपी

राकेश कुमार पुत्र नराताराम नि0 जलौबी तहसील बराडा जिला अम्बाला हरियाणा ।

बरामद

पिकअप वाहन नं0- HR 66 7428

 

 

Related Articles

Back to top button