
, रामनगर
रिपोर्टर , मजहिर खान
आपको बता दें कि रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्कॉर्पियो वाहन में गांजे की अवैध रूप से कर रहे तस्करी करने के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 45 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक द्वारा पुलिस कर्मियों की मदद से मुखबीर की सूचना पर मालधन को जाने वाले रास्ते आम पोखरा 64 गेट के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया तथा तलाशी लेने पर इस वाहन के अंदर से 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद पुलिस टीम द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि वाहन में सवार हरजीत सिंह निवासी मानपुर काशीपुर को गिरफ्तार किया गया कोतवाल ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपए है उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
बाइट सुशील कुमार कोतवाल




