
रानीपुर हरिद्वार 16.12.2025
““कल दिनांक 15.12.2025 को रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत विष्णुलोक कालोनी में प्रथम पक्ष के *1. आसिफ पुत्र मौ0 आजम निवासी निकट सुहेल कबाडी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र- 27 वर्ष 2. समीर पुत्र मौ0 आजम निवासी उपरोक्त उम्र 25* व द्वितीय पक्ष से *1. इन्तजार पुत्र इकराम निवासी निकट सुहेल कबाडी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र- 31 वर्ष 2. मोबिन पुत्र शरीफ निवासी उपरोक्त उम्र- 25 वर्ष * के मध्य आपसी लडाई झगडे हो गया, जिस पर उक्त दोनो पक्षो कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर आमदा फौजदारी एवं लडाई झगडा पर उतारू होने लगे, जिन्हे रानीपुर पुलिस द्वारा काफी समझाया गया लेकिन दोनो पक्ष एक दूसरे के साथ उत्तेजित होकर साथ गाली गलौच कर मारपीट एवं आमदा फौजदारी होने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त दोनो पक्षो को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियो को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।”

गिरफ्तार आरोपी-
1- आसिफ पुत्र मौ0 आजम निवासी निकट सुहेल कबाडी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र- 27 वर्ष
2- समीर पुत्र मौ0 आजम निवासी निकट सुहेल कबाडी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 25
3- इन्तजार पुत्र इकराम निवासी निकट सुहेल कबाडी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र- 31 वर्ष
4- मोबिन पुत्र शरीफ निवासी निकट सुहेल कबाडी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष




