मिशन शक्ति फेज-5 एवं साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज में छात्राओं को किया गया जागरूक।

मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन (ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति फेज-5 एवं साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष एवं अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथिगण का स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा उपस्थित छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी गई तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ एस पी क्राइम द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय तथा हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 1930, 181, 1076 आदि) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत कॉलेज के स्टाफ एवं शिक्षिकाओं के मोबाइल फ़ोनों में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 सेव कराया गया, ताकि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा के महत्व को रोचक रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की। मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को संदेश दिया गया कि वे समाज में अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें, किसी भी प्रकार की असुविधा या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबरों पर दें एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम, साइबर थाना टीम, कॉलेज के शिक्षकगण, पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।




