हरिद्वार
सेव गंगा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ मुहिम के अंतर्गत आज हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया ।

जिसमें खप्पर बाबा शिष्य सोमनाथ गिरी पायलट बाबा के द्वारा पीपल नीम रुद्राक्ष संस्था द्वारा निरंतर 11 वर्षों से हर वर्ष वृक्षारोपण किया जाता है । हर जन मानस से हम यह अपील करते हैं कि एक पेड़ अवश्य लगे क्योंकि यह पृथ्वी का रीन है हर मनुष्य पर और अपने आसपास विशेष रूप से ध्यान रखें की कोई भी पेड़ों को न काट सके क्योंकि पेड़ है तो स्वस्थ हवा है।
एक पेड़ अवश्य लगे कोई समस्या हो तो संस्था से संपर्क करें संस्था आपके द्वारा आएगी वृक्षारोपण करने हेतु
इस अवसर पर खबर बाबा जी सुनील सैनी जी दीपक तालियान हंस गिरी अनिकेत सिंह अजीत पाल सिरोही जी उपस्थित रहे।




