सतगुरु समनदास जी महाराज की पुण्य स्मृति के कार्यक्रम में शुक्रताल पहुंचे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुजफ्फरनगर/शुक्रताल। शुक्रताल पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की 65वीं पुण्यतिथि और अखिल भारतीय संत शिरोमणि सत्संग रविदास मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सतगुरु समनदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में सनातन धर्म परंपरा के पौराणिक तीर्थ शुकतीर्थ, मुजफ्फरनगर में आयोजित विशाल संत समागम और पावन सत्संग में सहभाग का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सतगुरु रविदास जी महाराज ने अपनी कर्म साधना से जो प्रेरणा दी, वह आज भी संपूर्ण देश वासियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रही है। उन्होंने सामाजिक आडंबर और कुरीतियों के प्रति समाज को जागरूक कर उनकी आध्यात्मिक चेतना को जागृत किया। पूज्य साधु-संतों के श्री चरणों में नमन एवं आयोजन के प्रति शुभकामनाएं!





