Homeमुजफ्फरनगर

एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0″ के तहत पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन कम्पाउण्ड व थाना सिविल लाईन परिसर में किया पौधारोपण।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। “एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0” के तहत पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन कम्पाउण्ड व थाना सिविल लाईन परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही इस अवसर पर कहा कि वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित करते हैं, बल्कि जीवन के लिए अत्यावश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। हर एक पौधा एक जीवन की तरह होता है, जिसे लगाकर उसका पालन-पोषण करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करें ताकि ये वृक्ष बनकर आने वाले समय में जनपद को हरित व स्वच्छ बनाए रखें। इस दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button