क्राइमहरिद्वार

कालनेमि” के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाई के अन्तर्गत थाना पथरी पुलिस ने 07 बेहरुपी बाबाओं को लिया हिरासत में।

पथरी हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना पथरी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।

दिनांक 20.12.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 07 बेहरुपी बाबा बाबाओं के भेष में तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि कलाओं का प्रदर्शन कर स्थानीय व्यक्तियों एवं यात्रियों को आकर्षित करते पाए गए। उक्त गतिविधियों के कारण मौके पर अत्यधिक भीड़ एकत्र हो रही थी, जिससे स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के भड़कने अथवा उग्र होने की संभावना उत्पन्न हो रही थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से उक्त 07 बेहरुपी बाबाओं को धारा 172(2) BNSS के अन्तर्गत हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गए कालनेमिओं के विरूद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

*नाम पता बेहरुपी बाबा*

1. राहुल पुत्र राकेशनाथ, निवासी ग्राम घोसीपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार

2. शिवा पुत्र मेघनाथ, निवासी ग्राम घोसीपुरा, सपेरा बस्ती, थाना पथरी, हरिद्वार

3. नहलित पुत्र राकेशनाथ, निवासी ग्राम घोसीपुरा, सपेरा बस्ती, थाना पथरी, हरिद्वार

4. आनंद पुत्र विक्की, निवासी ग्राम घोसीपुरा, सपेरा बस्ती, थाना पथरी, हरिद्वार

5. विपिन पुत्र जॉनी, निवासी ग्राम घोसीपुरा, सपेरा बस्ती, थाना पथरी, हरिद्वार

6. तरुण पुत्र जय सिंह, निवासी इक्कड़ कलां, थाना पथरी, हरिद्वार

7. मंजूनाथ पुत्र रामूनाथ, निवासी ग्राम घोसीपुरा, सपेरा बस्ती, थाना पथरी, हरिद्वार

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button