Homeमुजफ्फरनगर

राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान: सीड बिल 2025 का विरोध।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकूलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में देश की राजनीति, किसान मुद्दों और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कई बड़े बयान दिए। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रस्तावित बीज अधिनियम 2025 को किसान विरोधी बताते हुए उसका पुरजोर विरोध करने का ऐलान किया, वहीं दूसरी ओर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को सख्ती से लागू करने की जोरदार वकालत की।भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रस्तावित बीज अधिनियम 2025 को पूरी तरह किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि किसानों के हितों के खिलाफ किसी भी कानून का डटकर विरोध किया जाएगा। टिकैत ने आरोप लगाया कि इस बिल का मसौदा पहले कांग्रेस सरकार लाई थी और तब भी संगठन ने इसका विरोध किया था और अब भी भाजपा सरकार में इसको लेकर आंदोलन की तैयारी है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों की तरह सीड बिल और बिजली संशोधन बिल भी किसानों के हित में नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 22 जनवरी 2021 के बाद से केंद्र सरकार की किसान संगठनों से कोई बात नहीं हुई है, जिसे उन्होंने गंभीर स्थिति बताया।प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को सख्ती से लागू करने की मांग दोहराई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके लिए त्वरित निर्णय लेने की मांग करते हुए कहा कि देश में कम से कम 50 वर्षों तक एक परिवार-एक बच्चा का नियम लागू किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर देश को विकास और तरक्की की राह पर ले जाना है, तो सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना होगा।एसआईआर अभियान का समर्थन: राकेश टिकैत ने मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का भी समर्थन किया और इसे आवश्यक तथा उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों के दस्तावेजों में मौजूद गलतियों को ठीक कराने का बड़ा अवसर है। टिकैत ने निर्वाचन आयोग से समय बढ़ाने की मांग भी की ताकि अधिक से अधिक लोग अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने व्यक्तिगत उदाहरण देते हुए कहा कि उनके परिवार की भी पहले दो स्थानों पर वोट थी, जिसे एसआईआर आने से एक ही जगह कर लिया गया है।

उन्होंने दो जगह वोट रखने को ‘हेराफेरी’ बताया।मुर्शिदाबाद मस्जिद पर बड़ा बयान: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर पूछे गए प्रश्न पर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से भाजपा को ही राजनीतिक फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में बन रही मस्जिद के निर्माण में 70 प्रतिशत योगदान भाजपा का है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार की मौन स्वीकृति और साजिश है। टिकैत ने कहा कि ये लोग पहले ईंट लगवाएंगे और फिर एक ईंट तुड़वाकर उसके सहारे वोट हासिल करेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक, प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, जिलाध्यक्ष नवीन राठी, जिला मीडिया प्रभारी हेमेंद्र कुमार डब्बू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button