Homeदेहरादून

UCF सदन में “उत्तराखण्ड कॉपरेटिव कान्क्लेव” 2 मार्च को होगा सहकारिता मंत्री डॉ. रावत करेंगे उद्घाटन  । 

देहरादून, 29 फरवरी 2024।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोआपरेटिव मैनजमेंट (आईसीएम) के निदेशक श्री अनिल कुमार तिवारी ने एक प्रेस नोट में बताया कि, ICMAI, नई दिल्ली, राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद्, नई दिल्ली एवम सहकारी प्रबंध संस्थान, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 2 मार्च 2024 को *”उत्तराखण्ड कॉपरेटिव कान्क्लेव”* का आयोजन उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ (UCF, SADAN) देहरादून के सभाकक्ष में प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा।

श्री तिवारी ने बताया कि इस *उत्तराखंड कॉपरेटिव कान्क्लेव* का उद्घाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ० धन सिंह रावत 10.30 बजे पूर्वान्हन करेंगे। उक्त अवसर पर इफकों के निदेशक श्री उमेश त्रिपाठी भी अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button