मुजफ्फरनगर का वासु धीमान बना सेना में लेफ्टिनेंट।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लॉक के गांव बधाई खुर्द निवासी सुरेश चंद धीमान मुनीम जी के पोत्र वासु धीमान ने एनडीए में चयन होकर जिले का नाम रोशन किया है। जिला का यह होनहार बेटा बीएसएफ में तैनात सुधीर धीमान जी का पुत्र है जो हाल में शहर के रामपुरी मोहल्ले में निवास करते हैं। वासु धीमान का चयन एनडीए में लेफ्टिनेंट के पद पर हो जाने से गांव बधाई खुर्द मोहल्ला रामपुरी में पूरा खुशी का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खेती किसानी के साथ-साथ मुनीम गिरी का काम करने वाले सुरेश चंद धीमान की सफल मेहनत का परिणाम है कि उनका पुत्र देश सेवा में लेफ्टिनेंट की पद पर चयन होकर देश सेवा करेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी कर रहे वासु को उनके दूसरे दादाजी सुंदर पाल धीमान जोकि उत्तर प्रदेश फायर पुलिस से सेवानिवृत हुए हैं, ने एनडीए की तैयारी के लिए प्रेरित किया और अपने भतीजे सुधीर धीमान को भी बच्चों को देश सेवा में भेजने के लिए प्रोत्साहित किया।
14 दिसंबर 2024 को जैसे ही वासु धीमान ने पासिंग आउट परेड आई में देहरादून से लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया वैसे ही पूरे गांव पूरे शहर में खुशी का माहौल बन गया।
वासु धीमान ने बड़ी चुनौती पूर्ण स्थिति के बावजूद और कोरोना कल के अंतराल में 2021 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की और उनका चयन एनडीए में हुआ और प्रशिक्षण 3 साल तक पुणे में प्राप्त किया फिर उसके बाद 1 साल तक इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया। वासु धीमान ने बातचीत में बताया कि उसके दादाजी का सपना रहा है कि वह देश सेवा में रहे क्योंकि उनके पिता सुधीर धीमान भी बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं। इनके अलावा उनके दो चाचा संजीव कुमार और मनोज कुमार दिल्ली पुलिस में तैनात हैं।

अब वासु धीमान लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात रहकर देश सेवा करेंगे।मोहल्ला रामपुरी के वासु धीमान द्वारा अपने मोहल्ले ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है जो की बहुत ही प्रशंसनी है जिस पर मोहल्ले के ही रवि धीमन, सरदार बलविंदर, ओम दत्त आर्य, बिजेंदर धीमान आदि, सभी ने सुरेश धीमान और सुधीर धीमान को बधाई दी है।




