ज्वालापुर हरिद्वार
जनपद हरिद्वार में श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी , चाइल्ड हेल्पलाइन व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा बाल एवम किशोर श्रम सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत एनसीपीसीआर व एससीपीसीआर जारी दिशा निर्देशों के पालन के संबंध में सर्वेक्षण किया जा रहा है । आज दिनांक-25/11/2023 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा दुकानों पर कार्य करने वाले बाल /किशोर श्रमिकों के प्रपत्र भरे गए। कार्य करने वाले समस्त बाल/ किशोर श्रमिको का स्कूल में जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की काउंसलिंग भी की गई। टीम द्वारा सभी दुकानदारो को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।




