Homeहरिद्वार

लक्सर के वार्ड नंबर 6 में पानी भरा रहने से वार्ड वासी परेशान।     

सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को और बेहतर बनाने के लिए अनेकों कारगर योजनाएं चला रही है।

लक्सर हरिद्वार

आरती सैनी

सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को और बेहतर बनाने के लिए अनेकों कारगर योजनाएं चला रही है। जिससे गांव व शहर का विकास और अच्छी तरीके से हो सके, लेकिन इन योजनाओं को रिश्वतखोरी ने खोखला बनाकर रख दिया, यही नजारा नगर पालिका परिषद लक्सर के वार्ड नंबर 6 में देखने को मिला है वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 6 की में रोड पर लंबे समय से पानी भरा हुआ है। यह पानी रोड के ऊपर लगभग 1 फुट भरा हुआ है , जो अब सड़ने लगा है ।पानी से बदबू आने लगी है कीड़े, मकोड़े,मच्छर,मक्खी,सांप आदि पनपन लगे हैं, वार्ड वासियों का आरोप लगाया कि हमें डर है कि कही हजा मलेरिया जेसी भयंकर बीमारी नए जन्म ना ले ले।

उन्होंने बताया कि हमने कई बार इस पानी के संबंध में वार्ड मेंमबर से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं पानी निकलवाने का प्रयास करूंगा, चाहे मुझे पाइप डालकर लंबा पंप सेट से निकलवाना पड़े पर अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब यह बात हमने नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी से की तो उसने आश्वासन तो दिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया, क्या प्रतिनिधि इसलिए चुने जाते हैं ? जनता की रक्षा न कर सके? क्या सरकार अधिकारीयों को इसलिए तनख्वाह देती है कि वह जनता को मरने के लिए छोड़ दे?वार्ड मेंबर हर्षपाल जी कहां कि मैं अपनी कॉलोनी मे किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा , चाहे मुझे बड़े से बड़े अधिकारी के पास क्यों न जाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी वार्ड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और सेवा करूंगा।

 

उन्होने कि अब हम अपनी समस्या को लेकर एसडीएम लक्सर के पास जाएंगे मैं अपने लक्सर की जनता की सेवा सभासद बनकर नहीं उनका भाई उनका बेटा बनकर करूंगा ।

Related Articles

Back to top button