Homeमुजफ्फरनगर

 तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जटमुझेड़ा में सुनी एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं,गरीबों को किया गया कंबल का वितरण।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हर व्यक्ति के द्वार पर सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर चलाए जा रहे तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरनगर सदर तहसील के गांव जट मुझेड़ा में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम सदर निकिता शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जो बाकी समस्या बची उन्हें अधीनस्थ अधिकारियों को भेज दिया। जिसमें ज्यादातर पेंशन की समस्या,चकबंदी की समस्या आपसी,विवाद,जमीनी विवाद,विद्युत समस्या सहित अन्य समस्या लेकर लोग पहुंचे थे। जहां पर सभी अधिकारियों के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किए गए एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने बताया कि लगातार हर तहसील के गांव कस्बो में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

Related Articles

Back to top button