जिलाधिकारी ने कृषक का उत्साह वर्धन करते हुए सुझाव दिया कि वह कम से कम 100 कृषकों को प्राकृतिक खेती करने हेतु जागरूक करें।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद के विकासखण्ड सदर के ग्राम रई निवासी कृषक विकान्त शर्मा पुत्र अनिरूद्ध शर्मा को जिलाधिकारी कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । विकान्त शर्मा द्वारा विगत 2 वर्षों से जनपद में प्राकृतिक खेती एंव वर्मी कम्पोस्ट का कार्य किया जा रहा है। विकान्त शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष 350 कु० गन्ना, 25 कु0 सरसों, 06 कु0 मसूर, 22 कु० गेहूँ एंव 300 कु० वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे इनको लगभग 04 लाख रूपये का प्रतिवर्ष लाभ प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त श्री विकान्त शर्मा द्वारा 01 एकड में नीबू की बागवानी की जा रही है, जिससे इनको लगभग प्रतिवर्ष 60 हजार रूपये का लाभ प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा विकान्त शर्मा का उत्साह वर्धन करते हुए सुझाव दिया कि वह कम से कम 100 कृषकों को प्राकृतिक खेती करने हेतु जागरूक करें।




