Homeहरिद्वार

सलेमपुर रोह नदी बना खनन माफियाओं का अड्डा, प्रशासन की खामोशी पर उठ रहे सवाल, आखिर क्यों है ?

सलेमपुर  हरिद्वार

हरिद्वार जिले के सलेमपुर गांव की नदी इन दिनों अवैध खनन का गढ़ बन चुका है। जहाँ दिन-दहाड़े चल रहे इस गैरकानूनी कारोबार से खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और मशीनों से खुलेआम नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित नजर आ रहा है, वही आपको बता दे की अवैध खनन से जहां पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, वहीं नदी का अस्तित्व भी संकट में है। रेत और मिट्टी के अंधाधुंध दोहन से नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है, जिससे भू-स्खलन जैसी आपदाओं का खतरा भी बढ़ सकता है, अगर अवैध खनन पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में न सिर्फ पर्यावरणीय संकट गहराएगा, बल्कि स्थानीय किसानों और ग्रामीणों की आजीविका पर भी गहरा असर पड़ेगा, और कब तक जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठकर इस पर्यावरणीय अपराध पर चुप्पी साधे रहेंगे?

Related Articles

Back to top button