क्राइमहरिद्वार

संजीत को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली महिला गिरफ्तार।

मृतक के परिवार ने पड़ोस में रहने वाले 08 को बनाया था हत्या का आरोपित,,प्रेम प्रसंग में असफलता और प्रेयसी द्वारा आत्महत्या के मजबूर करना बना मृत्यु का कारण।

बहादराबाद

दिनांक 15.01.24 को श्रीमती सविता पत्नी सुरेश नि0 अम्बेडकर मार्केट थाना बहादराबाद द्वारा शिकायती प्रार्थनापत्र देकर विपक्षी विकास, सचिन, सुधांशु, रोबिन्स आदि अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद निवासी 08 लोगों पर दिनांक 14.01.24 को अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का आरोप लगाए गए थे। उक्त प्रार्थनापत्र पत्र पर थाना बहादराबाद में तत्काल मु0अ0सं0- 10/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा बाद पोस्टमार्टम मृतक संजीत के शव को अन्तिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द किया गया था।

विवेचना मे मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्रम चैट, कॉल रिकॉर्डिंग आदि एवं माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग मे था। दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए।

परिवारों की सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। संजीत के बार बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया जिसके कारण संजीत ने दिनांक 14.01.24 की रात्रि नेशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर आत्म हत्या कर ली।

विवेचना मे नामजद कथित प्रेमिका को आज दिनांक- 21.01.24 को नियमानुसार हिरासत में लिया गया तथा मेडिकल परीक्षण कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अन्य बिंदुओं और पहलुओं पर भी गहनता से विवेचना की जा रही है ।।

     गिरफ्तार अभियुक्ता

X निवासी अंबेडकर मार्केट थाना बहादराबाद हरिद्वार

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button