Homeहल्द्वानी

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायगा नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा अल्ट्रासाउंड के साथ सभी जांचे होगी मुफ्त।

हल्द्वानी

रिपोर्टर मजहिर खान

नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा पर्व के तहत नैनीताल जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले में लगाए जा रहे स्वास्थ्य पखवाड़ा पर्व की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड रीना जोशी ने भीमताल स्थित विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में शिविरों के सफल आयोजन हेतु बनाए गए नोडल अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे इन स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व आम जन का निशुल्क स्वास्थ्य उपचार कराना साथ ही मुफ्त में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा व दवा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके।

.

अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने रीना जोशी ने बताया कि नैनीताल जिले में इस स्वास्थ्य पखवाड़ा में कुल 162 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे जिसमें तीन बड़े शिविर लगाए जाएंगे. इसका शुभारंभ 17 सितंबर को हल्द्वानी के बेस अस्पताल से किया जाएगा.

इसके अलावा रामनगर चिकित्सालय, तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में बड़े शिविर लगाए जायँगे.

इन सभी शिविरों को सफल बनाए जाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

अपर सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इन शिविरों में सरकारी के साथ ही निजी चिकित्सालयों के भी चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती कराई जाए ताकि लोगों को इन शिविरों का बेहतर लाभ मिल सके. इन शिविरों की मॉनिटरिंग राज्य सरकार के साथ ही भारत सरकार स्तर पर प्रतिदिन की जानी है.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका और मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डा हरीश चंद्र पंत द्वारा शिविरों के आयोजन की सभी तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिविर में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील की गई है. शिविर में आने वाले मरीजों को मुफ्त में अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे के साथ-साथ सभी जांच और दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, प्रमोद कुमार, मोनिका, डीडीओ गोपाल गिरी सहित स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

        रीना जोशी अपर सचिव स्वास्थ्य

Related Articles

Back to top button