
रानीपुर हरिद्वार 07.11.2025
“““कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 06.11.2025 को टीनू कुमार पुत्र नेपाल सिंह नि0 ग्राम व पोस्ट मुण्डलाना थाना मंगलौर हरिद्वार ने सूचना दी कि सेक्टर-5 बी0एच0ई0एल0 में लगे इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाइल टावर से एक चोर ने केबल काटकर चोरी कर लिया है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभि0 *कृष्णा गुप्ता पुत्र नर सिंह गुप्ता नि0 म0नं0 868 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष * को मौके पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल टावर की केबिल कुल 15 मीटर व एक SMPS मोड्यूल की बरामदगी की गयी । थाने पर वादी टीनू कुमार उपरोक्त की लिखित तहरीर पर अभि0 के विरूद्ध मु0अ0सं0 447/25 धारा 303(2),317(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।”

गिरफ्तार आरोपी
1- कृष्णा गुप्ता पुत्र नर सिंह गुप्ता नि0 म0नं0 868 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*- कुल 15 मीटर केबिल तार व एक SMPS मोड्यूल (कीमती करीब 14000 रू0)




